-
Advertisement
विदेश जाने की तैयारी में था, हिमाचल में पेट्रोल पंप के शौचालय में पड़ा मिला शव
ऊना । पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत पेट्रोल पंप में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत (Body found in Suspicious Condition) में मिला है। शौचालय में मिले शव की पहचान अर्जुन सिंह निवासी संतोषगढ़ के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अर्जुन की 17 अगस्त को विदेश के लिए फ्लाइट भी थी।
ये भी पढ़ेः बंदूक साफ कर रहा था,चल गई गोली-गंभीर हालत में करना पड़ा शिमला रेफर
जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का एक कर्मचारी शौचालय में गया, तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद था और मोबाइल पर लगातार रिंग बज रही थी। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर अन्य साथियों सहित पुलिस को जानकारी दी। नगर पंचायत टाहलीवाल (Tahliwal) के प्रधान राज कुमार की शौचालय का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अर्जुन सिंह बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। अर्जुन सिंह की बाइक भी पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।