-
Advertisement
श्री नैनादेवी में श्रावण अष्टमी पर की जा रही विशेष पूजा, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में सोमवार को श्रावण अष्टमी पर सुबह की आरती के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। आज सोमवार को माताजी की अष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। श्रावण अष्टमी पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और विशेष श्रद्धा है। कोविड-19 (Covid -19) महामारी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या पिछले मेला की अपेक्षा काफी कम रही है, लेकिन श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। जिला प्रशासन, मंदिर न्यास और पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल सरकार (Himachal Govt) के दिशा-निर्देशों पर अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।
यह भी पढ़ें: श्रावण अष्टमी नवरात्र के पहले दिन हांफी सरकारी व्यवस्था, बॉर्डर पर श्रद्धालुओं ने जमकर काटा बवाल
श्रद्धालु बड़े ही आराम से लाइनों में माता के दर्शन कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं (Devotees) को बार-बार निर्देश दिए जाते हैं कि वह मास्क (Mask) लगाकर ही माता के दर्शन करें, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। श्रावण मेलों के दौरान सभी विभागों की व्यवस्थाएं सुचारू रही है। पेयजल, विद्युत, यातायात, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, साफ सफाई व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं सुचारु रही। श्रद्धालुओं ने बड़े आराम से माता के दर्शन किए, हालांकि मंदिर के यज्ञशाला में हवन कुंड में हवन करने पर मनाही है और श्रद्धालु माता के दर्शन करके मां का आशीर्वाद लेकर खुशी-खुशी अपने घरों को लौट रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group