-
Advertisement
हिमाचल में वॉल्वो बस में लगी आग, तीन साल से खड़ी थी सड़क किनारे
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। ज़िला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास खड़ी वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही बस में आग लगते देखी तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बस में लगी आग से साथ लगते जंगलों के पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है ।
अग्निशमन के प्रभारी दुर्गा सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और साथ लगती लगते पेड़ों को भी आग की चपेट से आने से बचा लिया। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि यब बस यहां पर 3 वर्षों से यहां पर खड़ी थी। इसमें आग लगने का कोई पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देख कर ही पता लगाया जा सकता है कि आग कैसे लगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…