-
Advertisement
हिमाचल में पहाड़ी दरकीः मलबे में दबे दो, एक की गई जान दूसरा घायल
करसोग। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिला के करसोग उपमंडल में देर रात पहाड़ी दरकने से दो लोग मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत ( Death)हो गई है जबकि दूसरे का हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला( IGMC shimla) में भेजा गया है। करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में देर रात पहाड़ी दरक गई और दो व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ेः Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल में स्कूलों को लेकर आया बढ़ा निर्णय
आनन-फानन जेसीबी की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान नंद लाल (57) पुत्र हिमानंद निवासी फिरनु के रूप में हुई है, जबकि रामकृष्ण पुत्र मंगत राम निवासी तेबन आईजीएमसी में उपचाराधीन है। तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि देर रात फिरनु के पास पहाड़ी दरकने से एक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की जान चली हो गई है जबकि एक घायल हुआ है जिसका उपचार आईजीएमसी में चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…