-
Advertisement
चंबा: 9 दिन से अनशन पर बैठे 7 पंचायतों के लोग, अब तक किसी ने नहीं ली सुध
चंबा। लोगों को मूलभूत सुविधाएं (Basic Facilities) देने का दम भरने वाली सरकार को चंबा (Chamba) जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतें आइना दिखा रही हैं। इन सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन इन 9 दिनों में किसी भी सरकारी तंत्र ने इनकी कोई सुध नहीं ली है। इन लोगों की मांग सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल है। इन सात पंचायतों (Seven Panchayat) को आज तक आने वाली सरकारें यह मुख्य सुविधाएं भी नहीं दे पाई हैं।
यह भी पढ़ें: सुन लो सरकार! गुड्डू को भी है सहारा योजना की दरकार
शुक्रवार को कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मानसिंह की अगुवाई में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन (Protest) करते हुए रोष रैली निकाली। सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिन से लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कल्हेल विकास संगठन मंच (Kalhel Development Organization Forum) के संयोजक मान सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र में सात पंचायतें आती हैं, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्कूलों की बात करें तो यहां दो स्टाफ की कमी है। इसके अलावा साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं नहीं लग रही हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन वहां पर एंबुलेंस की सुविधा (Ambulance Facility) नहीं है। भावला और कल्हेल पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है। उसके अलावा अन्य पंचायतों में भी यही हाल है। कई बार इन्हें लेकर ग्रामीणों ने मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि सरकार इसकी ओर ध्यान दे और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group