-
Advertisement
हिमाचल के इस स्कूल ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां, छात्रों को बुलाया
नाहन। सरकार ने आगामी 30 अगस्त तक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों (School) को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता। मगर नाहन में एक निजी स्कूल सरेआम सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित निजी स्कूल (Private School) आदर्श विद्या निकेतन द्वारा सरकार के आदशों को दरकिनार करते हुए बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है। आज भी बड़ी संख्या में छात्र (Students) स्कूल पहुंचे और यह पूरी तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई। वहीं, जब इस बारे में मीडिया कर्मियों ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगना चाहा तो स्कूल प्रबंधन की महिला कर्मी उल्टा मीडिया कर्मियों को ही पाठ पढ़ाने लग गई और कहा कि बच्चे स्कूल आ रहे है। तो क्या हो गया?
यह भी पढ़ें: HPSSC ने जारी की ट्रैफिक इंस्पेक्टर और फार्मासिस्ट एलोपैथी की अस्थाई Answer Key
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की रैलियां निकल सकती है तो बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि पहले सरकार को रेलिया बंद करनी चाहिए। उधर, शिकायत के तुरंत बाद एसडीएम नाहन व शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा निदेशक मौके पर पहुंचे और पाया कि छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में बुलाया गया था। मीडिया से बात करते हुए जिला उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्मचन्द ने माना कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ छात्र स्कूल में बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि स्कूल को शिक्षा विभाग (Education Department) व सरकार द्वारा जारी एसओपी के सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में आगामी आदेशों तक किसी भी छात्र को स्कूल में ना बुलाया जाए शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि सरकार के आदेशों के मुताबिक 30 अगस्त तक कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल में नहीं बुला सकता।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group