-
Advertisement
मंडी एसपी की अंगूठी गायब, पूछताछ के बाद एक महिला ने निगला जहर
मंडी। मंडी से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंडी एसपी (Mandi SP) के घर से सोने की दो अंगूठियां गायब हो गई है। सप्ताह भर पहले दोनों अंगूठियां घर से गायब हुई थी। जिसकी खोजबीन एसपी शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihoti) काफी दिनों से कर रहीं थी। लेकिन जब उन्हें यह अंगूठी नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार एसपी को ये अंगूठियां शादी में उपहार के तौर पर मिली थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नौकरी की बात कहकर युवक पहुंचा कालाअंब, दोस्त के कमरे में लगा ली फांसी
एसपी की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने सरकारी आवास पर कार्यरत सभी कर्मचारियों से इस बाबत पूछताछ की। साथी ही घर की तलाशी भी ली। पुलिस ने जिनसे पूछताछ की थी, उनमें से एक महिला ने सोमवार को जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने के बाद महिला को परिवार वाले सुंदरनगर अस्पताल ले गए, जहां से फिर उसे जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया। यहां पर महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले पर मंडी एसपी का कहना है कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। सदर थाना पुलिस को भी सिर्फ अपनी अंगूठियां गुम होने की सूचना दी है। महिला ने जहर क्यों खाया इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…