-
Advertisement
हिमाचल के युवक की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत, कांगड़ा में कार-पिकअप भिड़े
कांगड़ा/सोलन। हिमाचल (Himachal) में हादसों का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह से ही राज्य के अलग-अलग जिलों से हादसे (Accident) से जुडी ख़बरें सामने आई हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कांगड़ा और सोलन से सामने आया है। सोलन के कुमारहट्टी के एक युवक की राजस्थान (Rajsthan) में सड़क हादसे में मौत हो गई।
उदयपुर अहमदाबाद एनएच पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम पेशे से चालक था। जो 29 अगस्त को पानीपत से बडोधा टैंकर लेकर जा रहा था। अहमदाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग आठ उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नेला गांव के समीप हुआ। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को पार्थिव शव का गांव में अंतिम संस्कार किया गया है।
यह भी पढ़ें: किन्नौर में एचआरटीसी की 2 बसें हादसे का शिकार, एक टिप्पर से टकराई – दूसरी कार से
पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर
वहीं, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot Mandi National Highway) पर मंगलवार सुबह भाली के समीप कार और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक कार शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही थी और पिकअप पठानकोट से शाहपुर की ओर आ रही थी कि इसी बीच भाली में मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकराई गई। पहले दोनों पक्षों में गहमागहमी हुई, लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो गया।