-
Advertisement
बोले राठौर- ‘केंद्र के दवाब के चलते निर्वाचन आयोग ने टाल दिए उपचुनाव’
शिमला। हिमाचल (Himachal) में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव (By election) को फिलहाल के लिए टाल दिया है। निर्वाचन आयोग ने जारी निर्देश में बताया है कि आगामी 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल की केवल एक सीट पर विधानसभा के उपचुनाव होंगे। वहीं, राज्य के मुख्य सचिव के दलील के बाद प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव टले, चीफ सेक्रेटरी ने दी थी ये दलील
दवाब में लिया गया फैसला
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस (Congress) ने इसे दवाब में लिया गया फैसला बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Singh Rathour) ने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार के दवाब में लिया गया है। क्योंकि बीजेपी (BJP) यह जान गई है कि आज हिमाचल और देशभर में बीजेपी के खिलाफ लोगों के मन में जबरदस्त गुस्सा है। प्रदेश के लोगों की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी पिछले दरवाजे से भाग गई।
सरकार के प्रति है नाराजगी
कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में किसानों और बागवानों का सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर है। बागवानों के जबरदस्त गुस्से की वजह से उपचुनाव को टाला गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से देश गुजर रहा है। वह सब बीजेपी की नीतियों और निर्णयों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार में लोगों का सामना करने की शक्ति नहीं रही है। कुलदीप राठौर ने कहा कि अब आने वाले चुनावों में हिमाचल की सत्ता से भाजपा की विदाई तय है। हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के बल पर सरकार का गठन करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…