-
Advertisement
हिमाचल में यहां आवारा पशु खा गए 14 हजार रुपए के ब्रेड
पालमपुर। हिमाचल के लोग आवारा पशुओं से तंग है। हर दिन मवेशियों के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। कभी खेतों में लगी लहलहाती फसल को वे चट कर जाते हैं। तो कभी सड़कों पर डेरा डाल कर बैठ जाते हैं। जिससे हादसों का अंदेशा तो बना ही रहता है। साथ ही कामकाजी लोगों को गतंव्य तक पहुंचने में देरी भी होती है। अब इन आवारा पशुओं की मार सड़क किनारे दुकानदारों को भी झेलनी पड़ रही है। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर से जुड़ा है। जहां अवारा पशुओं करीब 14000 रुपए के ब्रेड खा गए।
दरअसल, पालमपुर के पढियारखर में दुकानदार संसार चंद की दुकान के बाहर रखी 14 हजार रुपए ब्रेड पर आवारा पशुओं की नजर पड़ गई। पशुओं ने हजारों रुपये के ब्रेड खराब कर दिए, जिसका खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ा।
पशुओं ने 14 हजार का लगाया चूना
दुकानदार संसार चंद की मदर डेयरी की दुकान के बाहर सप्लायर ब्रेड से भरे क्रेट सुबह पांच बजे छोड़ कर चला गया। संसार चंद को आज दुकान पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। वे आज 15 मिनट की देरी से दुकान पहुंचे। थोड़ी देर का आज उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। पढियारखर बाजार में घूमने वाले ये बेसहारा पशुओं ने क्रेट में रखे ब्रेड पर हमला बोल दिया। सारी ब्रेड को गिराकर खराब कर दिया। पशुओं ने कुछ ब्रेड खा भी लिए व कुछ फेंक कर खराब कर दिए।
गौ सदन भेजने की मांग
दुकानदार ने स्थानीय प्रशासन व पंचायत से बेसहारा पशुओं को गोसदन भेजने की मांग की है। दुकानदार ने आग्रह किया है कि जल्द ही बेसहारा पशुओं को गोसदन भेजा जाए, ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न झेलना पड़े। यहां बेसहारा पशु लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…