-
Advertisement
हिमाचल: स्टेट लाइब्रेरी को कैफे में तब्दील करने पर भड़की युवा पीढ़ी, जमकर काटा बवाल
शिमला। नगर निगम शिमला ने रिज स्थित स्टेट लाइब्रेरी को कैफे में तब्दील करने का प्लान बनाया है। इस प्लान का छात्रों को भनक लगते ही बवाल खड़ा हो गया। मंगलवार को रिज पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। वहीं, नगर निगम शिमला के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
यह नाइंसाफी है
छात्रों का कहना है कि ऐतिहासिक स्टेट लाइब्रेरी (State Library) रिज मैदान के जीर्णोद्धार करने के नाम पर प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए छात्रों का हक छीना जा रहा है। स्टेट लाइब्रेरी में अभी लगभग 40 हजार छात्र पंजीकृत है। जीर्णोद्धार के नाम पर वहां पर कैफे खोलना सरासर नइंसाफी है।
यहां वह दूर-दूर से बस में सफर करके पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन इसे कैफे बनाना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। छात्रों ने कहा कि शिमला में विधानसभा के पास बनी लाइब्रेरी में भी जगह नहीं होती है। उसके बाद वह यहां आते हैं। राज्य पुस्तकालय में भी जगह नहीं मिलती है। ऐसी सूरत में राज्य पुस्तकालय को कैफेटेरिया बनाना गलत है। इसे छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे।
निगम की सोच गलत
वहीं, शिमला के वरिष्ठ नागरिकों ने भी निगम के इस निर्णय को गलत बताया है। उनका कहना है कि शिमला होटलों और ढाबों से भरा पड़ा है। ऐसे में राज्य पुस्तकालय जहां बैठकर युवा पीढ़ी अपने सुनहरे भविष्य के लिए मेहनत करते हैं। उसे कैफे बनाना गलत है। विद्यार्थी भारत का भविष्य है। इसलिए लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के लिए खुला रखना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…