-
Advertisement
पेंशनर ने की तैयारी, हक़ की लड़ाई लड़ने उतरेंगे सड़कों पर
मंडी: एचआरटीसी से सेवानिवृत हुए हजारों पेंशनधारकों को बीते दो माह से पेंशन नहीं मिल पाई है जिससे एचआरटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों में भारी रोष है। जिसके चलते आगामी 15 सितंबर को एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के द्वारा प्रदेश स्तरीय विशाल धरना-प्रदर्शन और रैली कर सरकार के खिलाफ रोष जताया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एचआरटीसी के पेंशनर कल्याण संगठन के जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने दी। इस मौके पर एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन के प्रदेश सदस्य अनूप कपूर ने बताया कि एचआरटीसी के पेंशनरों को पेश आने वाली दिक्कत सिर्फ मौजूदा सरकार में ही नहीं बल्कि कई दशकों से सरकार एचआरटीसी के पेंशनरों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहीं हैं।