-
Advertisement
हिमाचल में अगले माह होगी 15 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग, रोजगार के खुलेंगे द्वार
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के तहत फर्स्ट ग्राउंड ब्रेकिंग के बाद अब दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी, जोकि अगले माह होगी। जिसमें 15 हजार करोड़ की जमीनी स्तर पर इन्वेस्टमेंट की जाएगी। इस इन्वेस्टमेंट के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी मंगलवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार नौणी (Dr. Yashwant Singh Parmar Nauni) विश्विद्यालय पहुंचे उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने दी। मंगलवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्विद्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: HPU ने जारी किया बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खादी बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहा हैं जो भी सरकार लोगों को सुविधा दे रही है उसके लिए समय-समय पर शिविर लगाकर जानकारी भी दी जाती है। हिमाचल का ऐसा कोई कोना नही जहां कार्य नही हो रहा हैं। इसी के संबंध में सोलन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बेनिफिशरी ने भी अपनी बात रखी है। मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि लोगो को खादी के प्रति जागरूक करने और लोग खादी के साथ जुड़े और युवाओं को किस तरह से सुविधा दी जाती है इसके बारे में कार्यशालाओ का आयोजन किया जा रहा है। जसके तहत बेरोजगार युवा खादी कि तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group