-
Advertisement
राष्ट्रपति दौरे के चलते HPU ने बदले परीक्षा केंद्र, यहां जानें पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि (Himachal Pradesh University) से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के शिमला दौरे के चलते चौड़ा मैदान क्षेत्र सील होने पर विवि ने राजीव गांधी महाविद्यालय चौड़ा मैदान, यूआईएलएस (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज), यूसीबीएस (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज) एवालॉज में बनाए पीजी कोर्स और बीएएलएलबी परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। यूआईटी (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी) और यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल समरहिल में यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन तीनों केंद्रों में 16 से 18 सितंबर तक होने वाले सभी पीजी कोर्स मसलन राजनीति शास्त्र, एमए हिंदी, इंग्लिश, एमए इतिहास, समाज शास्त्र और बीएएलएलबी की परीक्षाएं नए केंद्रों में आयोजित होंगी।