-
Advertisement
बोले राकेश पठानिया- हिमाचल के तीन शहरों में बनेंगे ऑल वेदर आइस स्केटिंग रिंक
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में खेल को बढ़ावा देने में सरकार जुटी हुई है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे। यह बात खेल मंत्री राकेश पठानिया (Sports Minister Rakesh Pathania) ने सोमवार को मलकवाल (नूरपुर) से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ वर्चुअल बैठक में भाग लेते हुए कही।
वेदर आइस स्केटिंग रिंग का निर्माण
राकेश पठानिया ने कहा कि विंटर ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए धर्मशाला, मनाली और शिमला में ऑल वेदर आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए अभी तक दो परियोजनाओं की मंजूरी मिल चुकी है। खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से 22 परियोजनाएं मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई हैं।
यह भी पढ़ें: बोली विपल्व ठाकुर- नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
कांगड़ा में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर
इनमें से चार की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं, कांगड़ा जिले में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जयराम सरकार ने पहली बार ओलंपिक और पैरालंपिक के पदक विजेताओं के लिए प्रोत्साहन राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की है।
वन स्टेट वन स्पोर्ट्स योजना पर होगा काम
इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बैठक आगामी ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करवाई गई। आगामी ओलंपिक में भाग लेने के लिए वन स्टेट, वन स्पोर्ट्स योजना पर कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया भी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group