-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/09/policebharti.jpg)
हिमाचल: पुलिस भर्ती में आयु सीमा की कट ऑफ को लेकर युवाओं का हल्ला बोल
शिमला। दो साल के अंतराल के बाद हिमाचल में पुलिस की भर्ती होने जा रही है। जिसका युवा लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे, लेकिन भर्ती के लिए निकाली गई अधिसूचना में आयु सीमा की कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2021 रखी है, जबकि इससे पहले जो भर्तियां होती रही हैं। उसमें कट ऑफ डेट 1 जनवरी हुआ करती थी। इसलिए युवाओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर इसमें संशोधन की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवा पहन सकेंगे सेना की वर्दी, असम राइफल्स में 1230 पदों के लिए होगी भर्ती रैली
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अलग अलग जिलों से शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचे युवाओं ने बताया कि पहले ही कोविड के कारण दो साल भर्तियां नहीं हो पाई है। और अब पुलिस विभाग की इस अधिसूचना से कई युवा भर्ती से बाहर हो रहे हैं, इसलिए पुलिस विभाग से इसमें आयु सीमा की कट ऑफ 31 अक्टूबर 21 से 1 जनवरी 2021 किया जाए। ताकि तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को भर्ती में भाग लेने का मौका मिल सके। युवाओं को पुलिस विभाग की तरह से उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है।