-
Advertisement
हिमाचल: रात को एक साथ सोई सगी बहनों को सांप ने काटा, एक की गई जान
घुमारवीं। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक दर्दनाक वाक्या सामने आया हैं। यहां रात को बिस्तर पर सोई दो सगी बहनों (Sister) को सांप ने काट लिया। अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया है। मामला घुमारवीं (Ghumarwin) उपमंडल के तहत बधाघाट के नजदीक कठलग गांव से सामने आया है। हालांकि यह सिर्फ अंदाजा ही है कि बहनों को सांप ने काटा है। असल बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:रात को कमरे से बाहर निकले युवक पर झपटा सांप, गई जान
मिली जानकारी के अनुसार कठलग गांव के सदीक मुहम्मद की दो बेटियां 14 वर्षीय सोनिया वेगम व 16 वर्षीय कोमल वेगम बीती रात को खाना खाने के बाद इक्टठी सो गईं। बुधवार सुबह जब दोनों उठी तो उन्हें गले में दिक्कत महसूस हुई। कुछ देर बाद ही दोनों बहनों की सांस भी रुकने लगी। इसके बाद दोनों को उल्टियां शुरू हो गईं। घर वालों ने दोनों लड़कियों के शरीर को जांचने के बाद पाया कि एक के बाजू व दूसरी के माथे पर किसी चीज के निशान थेए जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया और चीख-पुकार के बीच पड़ोस के लोगों की मदद से दोनों को घुमारवीं अस्पताल ले गए। जहां पर 14 वर्षीय सोनिया वेगम ने दम तोड़ दिया, जबकि 16 वर्षीय कोमल वेगम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा (Tanda) रेफर किया गया। बच्चियों के पिता सदीक मुहम्मद गरीब हैं व वह दिहाड़ी मजदूरी करके बच्चों को पाल रहे थे। इन दिनों सदीक मुहमद की तबीयत भी सही नहीं रह रही है। सदीक का छोटा बेटा मंदबुद्धि है। बीएमओ (BMO) घुमारवीं डाक्टर अभिनीत ने कहा सोनिया बेगम की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा, जबकि कोमल बेगम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group