-
Advertisement
हिमाचल: लेबल असली माल नकली, शॉपिंग मार्ट में मिले नकली टाटा नमक के पैकेट
नाहन । नमक हर घर की रसोई में इस्तेमाल होता है। पर क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जो नमक या दूसरे खाद्य पदार्थ आप अपने किचन में इस्तेमाल कर रहे हैं वो असली हैं या नकली? क्या कभी उनकी गुणवत्ता को लेकर आपके मन मे संदेह हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: राशन के डिपो में मिले चावल पानी में लगे तैरने, नकली की आशंका
नाहन स्थित एक बड़े शॉपिंग मार्ट में टाटा नमक के नकली पैकेट्स मिले हैं. इस मामले में कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद गुरूवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग ने अन्य खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान विभागीय टीम ने मिनरल वॉटर, सरसों तेल, मिर्च, हल्दी, देसी घी, नमक समेत दर्जनों खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर मौके पर ही इनकी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि नाहन स्थित एक मार्ट में हाल ही में सिरमौर पुलिस के सहयोग से नकली टाटा नमक की बड़ी खेप पकड़ी गई थी।फूड एंड सेफ्टी के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ ने मिडिया से बात करते हुए कहा की 20 से जयादा वस्तुओं के सैम्पल भरे जा चुके है जिनकी जांच फूड वैन के माध्यम से की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group