-
Advertisement
हिमाचल : होटल कर्मचारी की छत से गिर कर गई जान, ब्यास नदी में मिली महिला की लाश
सोलन/कुल्लू। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में छत से गिरकर एक होटल कर्मचारी (hotel employee) की मौत हो गई है। वहीं कुल्लू जिला में बहने वाली ब्यास नदी में एक महिला की शव (Dead Body) मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सोलन जिला के परमाणु क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक निजी होटल के कर्मचारी भाघ सिंह होटल के बाहर परिसर में नीचे फर्श पर गिर गया। सुबह जब लोगों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कुल्लू निवासी (46) भाघ सिंह पुत्र शिशु राम निवासी गांव घलियाड़ डाकघर वथाड़ तहसील बजांर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक होटल की तीसरी मंजिल की खिड़की से निचे गिरा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चरस, चिट्टा और रीछ की खाल बरामद, नाइजीरियन सहित दो धरे
इसी तरह से जिला कुल्लू (Kullu) के पतलीकूहल थाने के तहत अरछंडी के पास ब्यास नदी (Beas River) से महिला का यह शव बरामद हुआ है। मृतक महिला की पहचान (27) तोषी पत्नी संजय कुमार निवासी गांव बटेहड डाकघर अरछडी जिला कुल्लू के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया में महिला की मौत नदी में छलांग लगा कर डूबने के कारण होने की सूचना है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group