-
Advertisement
हिमाचल पहुंचे कांग्रेस प्रभारी संजय दत्त, टिकट के चाहवानों की बढ़ी धुकधुकी
शिमला। हिमाचल में उपचुनावों की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस (Congress) में हलचल बढ़ गई है। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के प्रभारी संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी शिमला पहुंच गए हैं। यहां वह कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश में होने वाले चार उप चुनावों (By- Election) को लेकर चुनावी रणनीति बनाएंगे। इस दौरान वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। संजय दत्त शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: युवाओं के साथ के लिए कांग्रेस का हल्ला बोल, ‘उपचुनाव में खामियाजा भुगतेगी जयराम सरकार
संजय दत्त ने शुक्रवार को शिमला (Shimla) पहुंचते ही राजीव भवन में पार्टी नेताओं से भेंट कर प्रदेश की राजनीति पर आपसी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह अपने इस दौरे में अर्की, जुब्बल, फतेहपुर व मंडी का भी दौरा कर पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति (Election Strategy) पर चर्चा करेंगे। राजीव भवन में आज उनसे मिलने वालों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, केहर सिंह खाची, रोहित ठाकुर, यशवंत सिंह छाजटा, इकवाल मोहम्मद, वेद प्रकाश ठाकुर, बलदेव ठाकुर, सुशांत कपरेट, वेद प्रकाश शर्मा, सन्दीप कुमार, सेन राम नेगी, वृंदा सिंह, दिनेश हेटा, गौरव पंडित, अमित चौहान प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group