-
Advertisement
हिमाचल: अस्पताल गई विवाहिता नहीं लौटी घर, ससुराल वालों ने प्रेम प्रसंग का जताया शक
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक 25 वर्षीय विवाहिता (Married Woman) घर से अस्पतल के लिए निकली थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। मामला कुल्लू (Kullu) जिला के लगघाटी के बढ़ाई गांव का है। परिजनों ने सभी जगह तलाश करने के बाद पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विवाहिता गीता देवी 25 सिंतबर को घर से सुबह के समय अस्पताल में इलाज करवाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत (Complaint) पर मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है। महिला के मोबाइल की लोकेशन संगरूर जिला पंजाब की आ रही है। जिस पर ससुराल वालों ने शक जताया है कि गीता अपने प्रेमी (Lover) संग फरार हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शराबी पिता की मार के डर से बाजार पहुंच गई नन्ही बच्ची, पहले ही छोड़ चुकी है मां…
परिवार को हो रही परेशानी
गीता देवी के ससुर मंगत राम ने बताया कि उनकी बहु को उन्होंने हर जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि 2 छोटे बच्चों को छोड़कर गीता देवी लापता हुई है, जिससे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गीता देवी के पास मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद है जिससे कोई संपर्क नहीं हो रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: लाल परी के नशे में पूर्व सैनिक ने किया हंगामा, हाथों-पैरों से पकड़कर थाने ले गई पुलिस
2साल के बच्चे को छोड़ भागी विवाहिता
लापता गीता देवी के पति मोहर सिंह का कहना है कि उसने भी गीता के साथ अस्पताल जाने की बात कही थी, लेकिन उसने मना कर दिया और अकेले ही अस्पताल चली गई। उन्होंने बताया कि गीता ने अपनी बहन को भी फोन पर कहा है कि वह कहीं बाहर जा रही है और उसकी चिंता ना करें। मोहर सिंह ने कहा कि उन्हे शक है कि उसकी पत्नी (Wife) किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई है। गीता के दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें छोटे की उम्र मात्र 2 साल है। मोहर सिंह ने पुलिस से उसकी पत्नी को जल्द जल्द से ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने साफ कहा है कि अगर उसकी पत्नी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए उसके परिवार को जिम्मेदार ना ठहराया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…