-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: वैक्सीन की दोनों डोज या RTPCR रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (International Kullu Dussehra) उत्सव में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज अथवा आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह आदेश जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के लिए कुल्लू शहर में प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को कोविड-19 से संबंधित कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का वैकसीनेशन प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर की नेगेटिव टैस्ट रिपोर्ट (RT PCR Negative Report) जो कि 72 घंटे पहले ली गई हो या रैट की 24 घंटे पूर्व ली गई नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। हालांकि दशहरा उत्सव में प्रदेश के अंदर से आने वाले लोगों को कोविड पोर्टल (Covid E Portal) पर ई पंजीकरण करवाना होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी कसौली ने पहली डोज को दी मंजूरी
प्रशासन इन लोगों पर कोविड ई पंजीकरण सॉफटवेयर के माध्यम से निगरानी रखेगा। ऐसे सभी लोगों को दिए गए पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। यदि 18 साल से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता /संरक्षकों के साथ आते हैं तो ऐसी स्थिति में माता-पिता/संरक्षकों के पास डबल डोज वैक्सीन सर्टिफिकेट होना चाहिए। उन्हें आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट में छूट दी जाएगी। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियमए 2005 की धारा 51-60 के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये आदेश 14 अक्तूबर, 2021 से 21 अक्तूबर, 2021 तक प्रभावी रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page