-
Advertisement
नाम फाइनल होने के बाद अर्की पहुंचे संजय अवस्थी, बोले- रूठों को मनाएंगे, वीरभद्र सिंह के काम गिनाएंगे
सोलन। कांग्रेस (Congress) ने अर्की विधानसभा सीट से उपचुनाव के मद्देनजर संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) का नाम फाइनल किया है। जिसके बाद बुधवार को संजय अवस्थी अर्की पहुंचे। उनके अर्की पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Worker) ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर संजय अवस्थी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वे इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें:संजय अवस्थी का नाम फाइनल होते ही अर्की कांग्रेस में विद्रोह, 52 हुए बागी, राजेन्द्र ठाकुर ने दिया त्याग पत्र
उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे
उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बागी होने पर कहा कि कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनपर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश ठाकुर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें जिताने का कार्य किया था। क्योंकि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। इस लिए उन्हें प्रदेश की तरफ से अर्की में कांग्रेस के प्रभारी हर्ष महाजन द्वारा निष्ठा व लग्न से कार्य करने को लेकर एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था।
पार्टी में टिकट मांगने का हक सभी को
संजय अवस्थी ने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। और स्वच्छ राजनीति में झूठ का कोई स्थान नहीं है। वहीं, उन्होंने टिकट की दावेदारी को लेकर कर कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग उनसे रुष्ट है वह कोशिश करेंगे कि वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से मना सकें। उनका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है।
यह भी पढ़ें:उपचुनावः हिमाचल में कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, मंडी से प्रतिभा सहित इन्हें मिला टिकट
पूर्व सीएम के काम को गिनाएंगे
उनका कहना है कि वह आम जनता के बीच पूर्व सीएम व अर्की से विधायक वीरभद्र सिंह व कांग्रेस पार्टी द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्षो में करवाए गए विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। साथ ही पूर्व विधायक द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को रफ्तार देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। साथ ही पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा अर्की क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सीएम और सरकार पर पूरा दबाव डालेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page