-
Advertisement
हिमाचल: बनगढ़ जेल में बंद अंडर ट्रायल आरोपी की मौत, मर्डर का था इल्जाम
ऊना। हिमाचल के ऊना जिले के बनगढ़ जेल (Bangadh Jail) में हत्या के आरोप में अंडर ट्रायल चल रहे एक बंदी की बुधवार शाम को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कैंसर से पीड़ित था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर, जेल के प्रशासनिक महकमे में बंदी की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि जेल प्रबंधन ने बंदी की तबीयत को लेकर परिजनों को सूचित किया था, लेकिन बुधवार बहडाला निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खाई में गिरी कार, चालक की मौत चार महिलाएं घायल
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बयान कलमबद्ध कर रही है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मृतक के कैंसर पीड़ित होने बात सामने आई है। सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है। कुछ तथ्यों को वेरिफाई भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण साफ होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group