-
Advertisement
हिमाचल: भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनें लोसर के युवा
मनाली। हिमाचल (Himachal) के युवाओं ने एक बार फिर अपने साहस का परिचय दिया है। युवकों ने मनाली से काजा की तरफ जा रहे पर्यटकों को भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू किया है। बताया जाता है कि मनाली (Manali) से काजा के लिए निकले पर्यटक और कुछ स्थानीय लोग रविवार देर शाम कुंजम दर्रा के पास भारी बर्फबारी में फंस गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी: पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा दो दिन के बंद, संवेदनशील इलाकों ना जाने कि हिदायत
विपरीत परिस्थितियों में मौके पर पहुंचे युवा
जैसे ही इसकी सूचना लोसर के युवाओं को मिली, विपरीत परिस्थितियों का परवाह किए बगैर वे जरूरी सामान लेकर टाकचा की ओर निकल पड़े। वहीं, अंधेरा होने के चलते युवकों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। युवकों ने बर्फ हटाते हुए टाकचा पहुंचकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू ऑपेरशन में आई दिक्कत
लोसर के युवाओं छेरिंग चोपेल, सोनम, टशी, छेरिंग, तेंजिन टाकपा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पर्यटक और स्थानीय लोग लोसर की ओर कुंजम दर्रा से नीचे टाकचा में फंस गए थे। सूचना मिलते ही वे साजो सामान लेकर टाकचा पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी लोगों को सुरक्षित लोसर पुहंचाया। इधर, प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने लोसर के युवाओं की तारीफ की। लाहुल स्पीति डीसी नीरज कुमार और एसपी मानव वर्मा ने कहा ने लोसर के युवाओं के हौसले की तारीफ की।