-
Advertisement
हिमाचल: लॉकडाउन के दौरान हुई पति की हत्या, पत्नी ने न्याय की लगाई गुहार
ऊना। जिला मुख्यालय ऊना के नजदीकी गांव बसाल में 24 मई 2020 को हुई एक हत्या के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के तहत पड़ते जांजगीर जिला की नवागढ़ तहसील के ददिहा गांव निवासी कमल सिंह के रूप में की गई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की 32 वर्षीय पत्नी तीजमती बाई ने बताया कि वह अपने पति और परिवार के साथ वर्ष 2020 में ही छत्तीसगढ़ से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बसाल गांव क्षेत्र ईट भट्टे पर काम करने के लिए आई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शादी में गए युवक की कहासुनी के बाद हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार
इसी दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो 24 मई 2020 को ईट भट्टे पर काम करने वाले उन्हीं के गांव के जीतराम और मनोज आपस में झगड़ रहे थे। इस घटनाक्रम के दौरान कमल सिंह और उसकी पत्नी मंगलू की झोपड़ी के बाहर खड़े थे। कुछ ही देर में झगड़ा शांत हो गया। वही थोड़ी देर बाद जीतराम और उसका भाई अनुज वापस घटनास्थल पर आ गए और जीतराम ने एक फट्टा उठाकर कमल सिंह के सिर पर दे मारा। सिर में चोट लगने पर कमल सिंह बेहोश हो गया। कुछ देर के बाद ईट भट्टे पर काम करने वाले उसी के गांव के उदय सिंह और आदित्य एक गाड़ी लेकर आए और कमल सिंह को गाड़ी में डालकर कहीं ले गए। जब 2 घंटे बाद गाड़ी वापस आई तो कमल सिंह को गाड़ी में मृत हालत में लाया गया था।
यह भी पढ़ें:कालका- शिमला नेशनल हाईवे पर टैक्सी चालक की हत्या, सिर पर मारी गोली
महिला का आरोप है कि उस वक्त सभी लोगों ने उस पर दबाव बनाकर घटना के संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं देने दी। वहीं, बसाल में ही कमल सिंह का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पति की मौत के बाद महिला अपने परिवार के साथ वापस गांव चली गई। अब महिला ने वापस आकर जीतराम के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group