-
Advertisement
हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार चिंतित है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों पर दिवाली के बाद रिव्यू किया जाएगा। अगर जरूरत महसूस होती है तो पाबंदियां भी लगाई जा सकती है। आज शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है। आने वाला समय त्योहारों का है इसलिए दिवाली के बाद कोविड के हालातों पर रिव्यू होगा। स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जयराम ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर रिव्यू किया जाएगा। देखने में यह भी आया है कि कोरोना के मामले कुछ एक क्षेत्र में बढ़े हैं ऐसे में सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वैक्सीनेशन को लेकर जयराम ने कहा कि समय पर टारगेट पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज पांच की गई जान, कोरोना स्थित जानने को करें क्लिक
महंगाई पर विपक्ष को घेरा
सीएम जयराम ने कहा देश पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 से जूझ रहा है ऐसे में देश व प्रदेश में विकास के काम प्रभावित हुए हैं जिससे महंगाई बढ़ी है। जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने उपचनावों में महंगाई को मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन जनता जागरूक है वह सब जानती है। कांग्रेस के समय मे सिलेंडर1360 रुपये तो प्याज 120 रुपये हो गया था जबकि चीनी तो बाजार से गायब ही हो गई थी। ऐसे में महंगाई पहली बार नही है। देश कोविड की मार से जूझ रहा है ऐसे में महंगाई बढ़ी है जबकि कांग्रेस के समय में तो महामारी भी नहीं थी। जयराम ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है। सीएम जयराम ने कहा कि उपचुनावों में अमूमन कम संख्या में ही मतदान होता है लेकिन इस बार पहले की तुलना में वोट प्रतिशत अधिक रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group