-
Advertisement
हिमाचल: बारात निकलने से कुछ घंटे पहले गई दूल्हे की जान, मातम में बदली खुशियां
ऊना। हिमाचल में एक दूल्हे की बारात निकलने से चंद घंटे पहले मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मामला ऊना जिला के भरवाईं क्षेत्र के गिंडपुर मलौन में सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की आज यानी शनिवार शाम को बारात जानी थी। लेकिन इससे पहले आज सुबह ही युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गांव गिंडपुर मलौन में शनिवार सुबह पांच बजे के करीब 32 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: बस लेने के लिए खड़ी पत्नी पर पति ने कर दिया हमला, की लहुलूहान
घर में युवक की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं और शनिवार शाम को बारात को बरेली जाना था। बारात अगले दिन रविवार को वापस आनी थी। बताया जा रहा है कि युवक प्रमोद शुक्रवार रात को अपने कमरे में सोया था। लेकिन सुबह वह उठा ही नहीं। परिजनों ने डॉक्टर को घर बुलाया और युवक की जांच करवाई। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक ने आईटीआई पासआउट था और बद्दी में प्राइवेट जॉब करता था। प्रमोद के पिता रतन चंद दिहाड़ी लगाकर घर का गुजारा करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group