-
Advertisement
हिमाचल: अनजाने में जेई ने निगली जहरीली चीज, अस्पताल में निकले प्राण
बिलासुपर। जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बारात निकलने से कुछ घंटे पहले गई दूल्हे की जान, मातम में बदली खुशियां
मृतक की पहचान दिनेश चंद (48) पुत्र ईश्वर दास गांव मिहाड़ा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दिनेश चंद जलशक्ति विभाग गगरेट जिला ऊना में बतौर कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि दिनेश ने अपने घर पर अनजाने में किसी अज्ञात जहरीली वस्तु को निगल लिया। जिसके कारण दिनेश की तबीयत खराब होने लगी। दिनेश की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसके परिवार वाले उसे सामुयदायिक अस्पताल भराड़ी ले आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अस्पताल द्वारा थाना पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर अनिल ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं सिविल अस्पताव भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page