-
Advertisement
मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम
नाहन। अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के शुभारंभ से पहले परंपरा के मुताबिक गिरी नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देवा अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामू कोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया। इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने परिवार सहित गिरी नदी के तट पर भगवान परशुराम की पालकी का जोरदार अभिनंदन किया और पालकी को कंधे पर उठाकर देकर परंपरा निभाई। तत्पश्चात पालकी ददाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पहुंची। शाही परिवार के सदस्यों द्वारा गिरीनदी के तट पर बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। इसी परंपरा को आज शाही परिवार द्वारा परंपरा को निभाया गया। आज से 19 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले का आयोजन किया जा रहा है।