-
Advertisement
HPBOSE ने 10वीं और 12वीं का ये परिणाम किया घोषित, यहां जाने डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने 10वीं और जमा दो की पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अगस्त 2021 में संचालित की गई 10वीं व जमा दो श्रेणी (अनुपूरक, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय) की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम (Revaluation Result Out) घोषित किया है। यह परिणाम आज सोमवार को घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्टेट मास्टर्स गेम में मंजू ने दिखाया कमाल, 60 वर्ष की आयु में जीते 5 गोल्ड मेडल
डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइड www.hpbose.org से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि परिणाम से संबंधित किसी को कोई दिक्कत पेश आए तो वह बोर्ड के नंबर पर फोन पर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की शाखाओं के दूरभाष नंबर 01892-242158 पर पुनर्मूल्यांकन और 01892-242122 पुनर्निरीक्षण पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
तीसरी, 5वी व 8वीं के वार्षिक मूल्यांकन के लिए 30% पाठ्यक्रम में की कटौती
डॉ. सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021–2022 की कक्षा तीसरी, पांचवी व आठवीं के वार्षिक मूल्यांकन के लिए 30% पाठ्यक्रम में कटौती रहेगी। कक्षा पांचवी व आठवीं के लिये 30% पाठ्यक्रम में कटौती शैक्षणिक सत्र 2020–2021 के अनुरूप रहेगी, जबकि कक्षा तीसरी के वार्षिक मूल्यांकन हेतु पाठ्यक्रम में 30% की कटौती अलग से की गई है । NCERT द्वारा आठवीं कक्षा के संस्कृत विषय के पाठ्यक्रम में परिवर्तन के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2021–22 के लिये उक्त विषय के पाठ्यक्रम में 30% कटौती की गई है। प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा हेतु वार्षिक मूल्यांकन 2021–22 के लिए तीसरी, पाचवी व आठवीं कक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र कक्षावार/विषयवार बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org के Download Option में उपलब्ध हैं।