-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज दो की गई जान, 52 लोग संक्रमित; जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी से गुरुवार को दो लोगों की मौत हुई है। इसमें एक हमीरपुर से 70 साल का पुरुष और शिमला में 49 साल के पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। जबकि 100 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक कोरोना के दो लाख 27 हजार 805 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 23 हजार 274 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी से आज तक 3842 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 674 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:ओमीक्रॉन के मरीजों में यह चीज है सामान्य, बढ़ रहा री-इंफेक्शन का खतरा
किस जिला में कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक हमीरपुर में 11, सोलन में 11, मंडी में 8, कांगड़ा में 8, शिमला में 4, ऊना में 4, बिलासपुर में 4, कुल्लू में एक और सिरमौर में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके अलावा आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा में 37, हमीरपुर में 24, शिमला में 19, ऊना से 9, मंडी से 8, सोलन से दो और बिलासपुर से एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 6083 लोगों के कोरोना सैंपल जांच को लिए थे। जिसमें से 47 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 6019 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं आज 17 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
बिलासपुर में विदेशों से आए 28 लोग पर विभाग की नजर
बिलासपुर। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट मामले सामने आने से हिमाचल में भी अलर्ट जारी हो गया है। विदेशो से प्रदेश में आने वाले लोगो की ट्रेसिंग करने के बाद उनके टेस्ट व स्वास्थ्य और पूरी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला में भी विदेशो से 28 लोग यहां पहुंचे हुए है। जिनमे से अधिकतर लोग अरेबियन कंट्री से आए हुए है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने इन लोगो के स्वास्थ्य जांच सहित उन पर पूरी नजर रखने के लिए टीमो का गठन किया हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group