-
Advertisement
हिमाचल: मलबे में दबे सड़क निर्माण में लगे मजदूर, एक की गई जान; दो गंभीर घायल
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में सड़क निर्माण में लगे तीन मजदूर (Labour) मलबे में दब गए हैं। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। हादसा शिमला के बसंतपुर किंगल रोड पर हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह सभी मजदूर डोमैहर पंचायत के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क निर्माण को किया बारूदी धमाका, गुब्बार थमा तो मलबे में दबे मिले बच्चे सहित दंपति
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार दोपहर बाद शिमला ग्रामीण के बसंतपुर किंगल रोड पर काम चल रहा था। यह काम बीआरओ के माध्यम से करवाया जाता है। इसी बीच दोपहर बाद अचानक से ढांक से भारी मलबा (Debris) नीचे आ काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने मजदूर की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। इस हादसे में दो अन्य घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हिमराल ने जिला प्रशासन से मारे गए श्रमिक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व घायल श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा देने की मांग भी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group