- Advertisement -
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पथरीली पहाड़ी को तोड़ने के लिए सड़क निर्माण का कार्य कर रही निजी कंपनी द्वारा बारूदी ब्लास्टिंग का कार्य जोरों पर चलाया जा रहा है। सोमवार देर शाम मीनस के समीप बारूदी ब्लास्टिंग करते समय निजी कंपनी की लापरवाही से दंपत्ति हादसे का शिकार हो गया। ब्लास्टिंग के मलबे से सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार दंपति और उनका बच्चा ज़ख़्मी हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति अणु से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मीनस के समीप बारूदी ब्लास्टिंग (landmine Blasting) के मलबे के नीचे दब गए। सड़क से लेकर आसमान तक उड़ रहे धूल का गुबार थमने के बाद जब देखा तो मलबे के नीचे एक दंपति और उनका बच्चा अचेत हालत में पड़े हुए थे।
सड़क निर्माण का कार्य कर रही निजी कंपनी का स्टाफ़ हादसे के बाद घटनास्थल से भाग खड़े हुए। इसके बाद मीनस में स्थित अंतरराज्यीय टोल बैरियर के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पड़े मुस्तफ़ा (31), नूर बानों (30) व रज़ाक़ (2) को उठा कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल उत्तराखंड के अणु क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बारूदी ब्लास्टिंग से पहले सड़क के एक छोर पर निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी द्वारा एक चौकीदार तैनात किया गया था। मगर सड़क के दूसरे छोर पर वाहनों को रोकने के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया था, जिसके चलते ब्लास्टिंग के दौरान हादसे से अनजान वाहन सड़क पर लगातार चल रहे थे। उधर, रोनहाट पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
- Advertisement -