-
Advertisement
हिमाचल में यहां दो महीने पहले लापता हुई थी युवती, घर से एक किलोमीटर दूर नाले में मिली लाश
ज्वालामुखी। चंगर क्षेत्र खुंडिया के टिक्कर नाला के पास एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह लाश एक युवती की है, जो दो महीने पहले लापता हुई थी। जानकारी के अुनसार टिक्कर नाला के पास एक ग्रामीण बकरियां चराने गया हुआ था तो उसने नाले के पास एक युवती के शव को देखा और प्रधान को सूचना दी। ग्राम पंचायत प्रधान पिहड़ी ने इसकी सूचना थाना खुंडिया को दी ।
यह भी पढ़ें:शिलाई में वार्ड पंच का फिसला पैर, गहरी खाई में गिरने से मौत
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को नाले से बाहर निकाला और कपड़ों से शिनाख्त की गई तो पाया गया कि यह युवती चार अक्तूबर से लापता थी और युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज करवाई हुई थी। थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह ने बताया कि युवती का शव घर से एक किलोमीटर नीचे एक गहरे टिक्कर नाले का पास मिला है और युवती की मौत लगभग 200 फीट ऊंची ढांक से नीचे गहरे नाले में गिरने से हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और किसी ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। युवती मंदबुद्धि थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group