-
Advertisement
दिल्ली में फिर गूंजा गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय का मुद्दा, ट्राइबल स्टेटस मिले
शिमला। दिल्ली में एक बार फिर हाटी समुदाय का मुद्दा उठा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने देश के महापंजीयक (आरजीआई) विवेक जोशी (Vivek Joshi ) से मुलाकात की और जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस (Tribal Status ) देने की मांग उठाई। भाजपा प्रदेश सुरेश कश्यप जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी नौ दिसंबर, 2021 को मिले थे और मांग पत्र भी दिया था। उन्होंने बताया कि ट्रांसगिरि क्षेत्र की हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित की मांग लंबे समय से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सांसद ने उठाया हाटी समुदाय का मुद्दाए जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग
जिला सिरमौर (Sirmour)का ट्रांसगिरि एरिया जोकि उत्तराखंड के जौनसार बाबर के साथ लगता क्षेत्र है, इसमें जिला सिरमौर के चार ब्लॉकों की लगभग 144 पंचायतें आती है तथा लगभग 02.75 लाख की जनसंख्या हाटी समुदाय की हैं । 1967 में जौनसार बाबर क्षेत्र के लोगों को जनजातीय घोषित कर दिया गया था, परंतु हिमाचल (Himachal) के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित नहीं किया गया, जबकि जिला सिरमौर गिरिपार का क्षेत्र व उत्तराखंड (Uttarakhand) का जौनसार बाबर का क्षेत्र रियासत काल में जिला सिरमौर रियासत का ही हिस्सा था ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page