-
Advertisement
तंबाकू न देने पर पत्नी से कर डाली यह बड़ी वारदात, यहां पढ़ें पूरा मामला
छत्तीसगढ़। नशे के लिए कोई इतना भी क्रूर कैसे हो सकता है। वो भी हेरोइन (Heroin) या चरस (Chars) के लिए नहीं, सिर्फ तंबाकू (Tobacco)। एक पति ने तंबाकू न मिलने पर जलती हुई लकड़ी पत्नी (Wife) की आंख में घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला में एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा।तंबाकू नहीं देने से वह इतने गुस्से में आया गया कि चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर पत्नी के सिर पर मार दिया। हमले से महिला का सिर फट गया। उसके बाद भी पति का मन नहीं भरा तो उसने चूल्हे से जल रही दूसरी लकड़ी को निकाल कर महिला की आंख में घुसा दी, जिससे महिला की मौत हो गई। मैनपुर पुलिस (Police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: फेक आईडी बना अश्लील मैसेज भेजने वाला इस तरह आया पुलिस की गिरफ्त में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला का शव (DeadBody) नाली में पड़ा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। जांच में पता चला मृतका का नाम रमुला बाई (52) है और उसके पति फूलसिंह नेताम (57) ने हत्या की वारदात कोअंजाम दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा था। नहीं देने पर चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर हमला कर दिया, जिससेउसका का सिर फट गया। गुस्से में जलती लकड़ी को पत्नी के दाहिने आंख में घुसा दिया। रमुला बाई जान बचाने बाहर भागी और गड्ढे में जा गिरी। सिर व आंख में गंभीर चोट की वजह सेमहिला की मौत हो गई। मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि घटना की रात आरोपी फूलसिंह नेताम नशे में धुत्त था। आरोपी अपना अपराध छिपाने के लिए अपनी पत्नी को मायकेजाने की बात गांव में कह रहा था, जबकि लाश घर से कुछ दूर गड्ढे में गिरी थी। मृतका के बेटे रामजी नेताम ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी, तब जांच में मामले का खुलासा हुआ। हर्षवर्धनने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया है।