-
Advertisement
हिमाचल में फिर हिली धरती, इस जिला में सुबह लगे भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से भूकंप ( Earthquake)के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंडी जिला ( Mandi District) में बुधवार सुबह एक बार फिर से धरती डोली है। छह बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस होने से लोग सहम गए। इसका केंद्र मंडी से 24 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के आसपास रहा। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। जिला में पिछले दो महीने के बीच यह पांचवां भूकंप का झटका है। सुबह जब झटके आए तो लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटकों से नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः भतीजे ने नाबालिग से किया दुराचार, पिता को देख हुआ फरार
इससे पहले मंडी जिले में 17 दिसंबर की रात को 11 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 2.9 मापी गई थी प्रदेश में जिस तरह से नियमों को ताकपर रख कर भवन बनाए जा रहे हैं, ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप से झटकों से किसी भी बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उधर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।