-
Advertisement
ये अफ्रीकन डांसर नोरा फतेही को दे गया टक्कर, दिखाए ऐसे जबरदस्त मूव्स
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। वहीं, कई सारे लोग बॉलीवुड गानों पर डांस करके अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर तंजानिया (Tanzania) के किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema) काफी कम समय में बेहद मशहूर हो चुके हैं। बॉलीवुड गानों पर थिरकने वाली यह भाई-बहन की जोड़ी इंटरनेट पर सबकी फेवरेट बन चुकी है।
ये भी पढ़ें-परीक्षा में पूछा गया करीना और सैफ के बेटे को लेकर ऐसा सवाल, मचा बवाल
View this post on Instagram
यह दोनों भाई-बह हिंदी गानों पर लिप सिंक करते हुए डांस करते हैं और लोग इनकी डांस वीडियो को बहुत पसंद करते हैं। इसी संदर्भ में आजकल किली पॉल का एक डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वह नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉंग डांस मेरी रानी पर डांस करते नजर आ रहे हैं। किली ने काफी हद तक नोरा फतेही के डॉंस को कॉपी किया है। नोरा फतेही के मूव्स को कॉपी कर डाला है।किली पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- डांस मेरी रानी। मैंने नोरा फतेही के मूव्स करने की कोशिश की है। इस वीडियो को डांस मेरी रानी गाना गाने वाले गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जब गाना वाकई में अफ्रीका में प्रवेश कर गया। जबकि, डांसर नोरा फतेही ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी (Insta Story) पर शेयर किया है। किली पॉल की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए नोरा फतेही ने लिखा- यह तो शानदार था। बता दें कि इन दिनों नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना डांस मेरी रानी काफी चर्चा में है। गाने में नोरा फतेही ने जलपरी वाला लुक लिया है और एक बार फिर से वह बेहद अच्छे डांस मूव्स करती नजर आ रही है। वहीं, किली पॉल इससे पहले भी उनकी कई सारी डॉंस वीडियो काफी वायरल (Viral) हुए हैं।