-
Advertisement
टेनिस स्टार ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 के लिए रवाना, शेयर की ये तस्वीर
जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Japan Tennis star Naomi Osaka) ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी हैं, जो 17 जनवरी से शुरू होने वाला 2022 का शुरुआती ग्रैंड स्लैम है। सोमवार को दो ऑस्ट्रेलियन और दो यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि 16 घंटे के अंदर ऑस्ट्रेलिया में मिलते हैं।
यह भी पढ़ें-राकेश पठानिया बोले: विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम को हिमाचल सरकार करेगी सम्मानित
See you in 16ish hours Australia ???? pic.twitter.com/IiaAmofdpg
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) December 27, 2021
ऑस्ट्रेलियन ओपन डिफेंडिंग चैंपियन (Australian Open Defending champion) ने हाल ही में तीन महीने पहले यूएस ओपन से बाहर निकलने के बाद टेनिस कोर्ट (Tennis court) पर वापस लौटने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण कोर्ट से दूरी बनाई थी। नवंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर अभ्यास करते हुए एक तस्वीर साझा की थीं। उन्हें फ्रेंच ओपन में दूसरी वरीयता मिली थी, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओसाका ने कहा था कि वह अपने अनिवार्य मीडिया असाइनमेंट का संचालन नहीं करेगी। बाद में 24 वर्षीय खिलाड़ी पर 15,000 डॉलर का जुमार्ना लगाया गया था। रोलैंड गैरोस में अपनी पहले दौर की जीत के बाद, उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया था। बाद में, वह टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने से पहले विंबलडन से भी हट गईं थीं।