-
Advertisement
15 से 18 वर्ष एज ग्रुप के लिए कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है डोज बुक करने का प्रोसेस
नया साल किशोरों के लिए नई सौगात लेकर आया है। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर नए साल के पहले जिन यानी आज से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 3 से उनको वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी ठीक अन्य लोगों की तरह ही होगी। ये रजिस्ट्रेशन CoWin ऐप के जरिए होगा और नए साल यानी पहली जनवरी से 15 से 18 साल के किशोर वैक्सीन लगवाने के लिए अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है कि इस वर्ग में केवल ‘कोवैक्सिन‘ ही दी जानी है. चलिए अब आप को वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस समझा देते हैं।
सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।
Registration for the #COVID19 vaccination for the age group of 15-18 years begins today
Visit the Co-WIN portal👉 https://t.co/cmtNP92n9v#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/WUr3sZDKa4
— PIB India (@PIB_India) January 1, 2022
अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।
अपने द्वारा चुनी गई ID का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को चुनें।
मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
अब वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और वैक्सीन को सिलेक्ट करें। सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।
वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।
इसी तरह आप अपने लॉग इन से दूसरे मेंबर को जोड़कर उनके वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
15-18 साल के किशोर अपने स्कूल आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड नहीं है इसलिए पहचान पत्र के रूप में वे अपना स्कूल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के 3,57,450 विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह वैक्सीन 3 जनवरी से लगेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्णय के अनुसार इन्हें 2797 राजकीय पाठशालाओं में ये टीके लगेंगे। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा इस आयु वर्ग के अन्य बच्चों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी।