-
Advertisement
पुरानी बाइक या स्कूटर की मेंटेनेंस पड़ेगी सस्ती, वाहन में करना होगा ये बदलाव
आजकल ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व वैकल्पिक ईंधन खरीदने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम बजट से बाहर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपनी पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको आपकी पुरानी बाइक की मेंटेनेंस सस्ती पड़ेगी और कैसे पेट्रोल का खर्च पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-रसोई गैस सिलेंडर का घटेगा वजन, आसानी से उठा पाएंगे बुजुर्ग और महिलाएं
देश में कई ऐसी जगह हैं जहां बाइक या स्कूटर को इलेक्ट्रिक बनाया जाता है। हालांकि, पुराने पेट्रोल टू-व्हीलर को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए आपको एक बार थोड़े पैसे खर्च करने होंगे। टू-व्हीलर को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए आपको टू-व्हीलर में इलेक्ट्रिक किट लगवाना होगा। इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बाद आपका दो-पहिया सेविंग ही सेविंग करेगा और आप एक चार्ज में 151 किमी तक रेंज पा सकते हैं.
ये बनाएंगे इलेक्ट्रिक
देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो पुराने सामान्य इंजन वाले टू-व्हीलर्स को इलेक्ट्रिक में बदलने का काम भी करती हैं, जिनमे बाउंस इलेक्ट्रिक और जुइंक आदि शामिल हैं। ये कंपनियां आपके मौजूदा टू-व्हीलर का इंजन और गियरबॉक्स निकालकर इसमें इलेक्ट्रिक किट लगा देती हैं और इस रेट्रोफिटिंग (Retrofitting) के बाद वाहन इलेक्ट्रिक बन जाता है।
इतना आएगा खर्च
बाइक के मुकाबले स्कूटर में इलेक्ट्रिक किट लगवाने में बहुत कम खर्च आता है। सामान्य रूप से किसी भी आरटीओ अप्रूव्ड रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत 15,000 से 20,000 रुपए होती है, लेकिन असली चीज यानी बैटरी की लागत यहां अलग से ग्राहकों को देनी होती है जो कुछ ज्यादा होती है और ये बाइक की रेंज पर निर्भर करती है।