-
Advertisement
यहां पार्सल सर्विस हो सकती है बंद, पटरियों पर बड़ी संख्या में पड़े हैं पैकिंग के डिब्बे
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में चोरों ने चोरी का अनोखा तरीका खोजा है। सोशल मीडिया पर इसकी काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कि अमेरिका (America) में पटरियों पर बड़ी संख्या में पैकिंग के डिब्बे पड़े हुए नजर आ रहे हैं। चोर मालगाड़ी से महंगे सामान की चोरी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लॉस एंजेलिस में मालगाड़ी की मदद से पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है, जिनमें ज्यादातर अमेजन (Amazon), यूपीएस (UPS) और फेडएक्स (FedEx) जैसी कंपनियों के पार्सल होते हैं। अच्छी तरह से लॉक होने के बावजूद मालगाड़ी से चोर इन पार्सल को पार कर देते हैं और इनमें से सामान निकालने के बाद पैकिंग को पटरी पर ही फेंक देते हैं।
यह भी पढ़ें-समुद्र में फटा ज्वालामुखी, सैटेलाइट तस्वीरों में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर
दरअसल, चोरों की नजर ऐसे सामान ले जाने वाली मालगाड़ी पर रहती है और जैसे ही मालगाड़ी पटरी पर रुकती है, चोर डिब्बे पर चढ़ते हैं और लॉक बोल्ड कटर से उसे काटकर पार्सल से महंगे सामान को निकाल लेते हैं। जबकि, जिन सामानों को बेचा नहीं जा सकता वह उन्हें वहीं फेंक देते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। हालांकि, पिछले साल के आखिरी 3 महीने में मालगाड़ी से लूट करने वाले 100 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी भी चोरी के मामलों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है।
पार्सल सेवा हो सकती है बंद
अमेरिका की रेलरोड कंपनी यूनियन पेसिफिक का कहना है कि चोरी के मामलों को बढ़ते देख लॉस एंजेलिस में पार्सल सर्विस बंद की जा सकती है।