-
Advertisement
ATM कार्ड एक्सपायर होने से पहले करना होगा ये काम, नहीं होगी परेशानी
देश में बैंक के क्षेत्र में कई बदलाव आए हैं और आज के समय बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है। आजकल लोग समय को बचाने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। एक समय के बाद ग्राहकों को अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) को दोबारा से बनाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है तो आप बैंक से नए एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं। आप एटीएम कार्ड एक्सपायर होने से तीन महीने पहले भी नये कार्ड के लिए अप्लाई सकते हैं।
यह भी पढ़ें-सस्ता मकान-दुकान खरीदने का मिल रहा मौका, इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
हालांकि, कई बार ऐसा होता है पहले अप्लाई करने के बाद भी एटीएम कार्ड समय से नहीं पहुंचता है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाने को लेकर सॉल्यूशन बताया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि अगर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है, तो एटीएम कार्ड की एक्सपायरी से 3 महीने पहले ही बैंक कस्टमर्स को उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर कार्ड भेज देता है। एसबीआई ने कहा कि कार्ड हासिल करने के लिए ग्राहक ने कम से कम पिछले 12 महीने में एक बार कार्ड का इस्तेमाल जरूर किया हो और इसके अलावा ग्राहक के खाते में पैन नंबर ऐड होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा अगर किसी ग्राहक का फाइनेंशियल इनक्लूजन अकाउंट नहीं हैं तो उन ग्राहकों के घर पर कार्ड भेज दिया जाता है। हालांकि, अगर इसके बाद भी कार्ड अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है तो इसके लिए आप अपनी नजदीकी ब्रांच जाकर प्रोसेस को क्लियर करा सकते हैं। जिसके लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।