-
Advertisement
हिमाचलः घर जा रहे युवकों का कार खाई में गिरी, मौके पर गई जान
हिमाचल में बिगड़े मौसम के बीच सड़क हादसे ( road accident)कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिमला जिला में एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान ( Death) चली गई। ये हादसा ठियोग उपमंडल में हुआ है। ठियोग के मतियाणा में रात के समय एक कार( Car) खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। ये कार रात के अंधेरे में घोड़ी नाला के पास करीब 600 मीटर गहरी खाई गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बाइक सवार ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को मारी टक्कर, मौके से हुआ फरार
कार हादसे में मृतकों की पहचान हिमांशु(38 ), पुत्र शम्मी शर्मा और मनीष शर्मा (25 ), पुत्र श्याम लाल निवासी गब्बास, ठियोग के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात को अपने गांव लौटते लौट रहे थे। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कड़ी मशक्कत से खाई से निकाला डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।