-
Advertisement
जनधन खाताधारक तुरंत करें ये काम, नहीं तो होगा 1 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान
जनधन (Jan Dhan) खाताधारकों के लिए काम की खबर है। जनधन खाताधारकों के लिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है और इस आदेश का पालन ना करने वालों को 1 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान हो सकता है। हालांकि, इसके लिए खाताधारक को सिर्फ अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपने जनधन खाते से लिंक कराना होगा।
बता दें कि पीएम जनधन योजना के खाताधारकों को कई सुविधाओं के साथ 1 लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Accident Insurance) और 30,000 रुपए का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर (Accidental Death Insurance Cover) मिलता है, लेकिन अगर किसी खाताधारक ने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो उसे ये बेनिफिट नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Economic Survey 2022: सदन में आज पेश होगा आर्थिक सर्वे, जानिए इसकी अहमियत
ये है जनधन योजना
पीएम जनधन अकाउंट पर ग्राहकों को 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है, जिसका फायदा लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए PMJDY अकाउंट आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए। जनधन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवा सकता है।
ऐसे करें आधार से लिंक
जनधन खाताधारक बैंक जाकर अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए बैंक में आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और पासबुक लेकर जाना होगा। इसके अलावा खाताधारक अपने नजदीकी एटीएम (ATM) से भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। बता दें कि अब बहुत से बैंक मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक कर रहे हैं। हालांकि, अगर किसी खाताधारक का आधार और बैंक में दिया गया मोबाइल नंबर अलग-अलग है तो वह लिंक नहीं होगा।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
जनधन अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए खाताधारक के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, गजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी लेटर जिस पर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो ऐसे कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है।