-
Advertisement
80 लाख परिवारों को मिलेगा पक्का मकान, 48000 करोड़ रुपए होंगे खर्च
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बजट के पिटारे से अपने पक्के घर का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज निकली है। अगले वित्त वर्ष में 80 लाख सस्ते घर बनाएं जाएंगे। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत 48000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये घर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022.23 के लिए बजट (Budget) पेश करते हुए कहा कि पीएमएवाई योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में चिन्हित पात्र लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें शहरों और ग्रामीण दोनों इलाके के घर शामिल है और इसके लिए 48000 करोड़ रुपए आबंटित किए गए है। केंद्र सरकार (Centeral Goverment ) सभी आवश्यक भूमि और निर्माण संबंधी मंजूरियों को लेकर समय कम करने के लिए राज्यों के साथ काम करेगी, ताकि शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा दिया जा सके।
यह भी पढ़ें:Union Budget: छतरी महंगी, मोबाइल चार्जर सस्ता…और क्या-क्या हुआ सस्ता-महंगा, यहां जानें
25 नवंबर तक 33.99 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा
वित्त मंत्री ने कहा कि हम मध्यस्थता की लागत में कमी के साथ-साथ पूंजी तक पहुंच बढ़ाने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ भी काम करेंगे। इससे पहले सोमवार को जारी आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना के तहत 25 नवंबर तक 33.99 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page