-
Advertisement
बीड़-बीलिंग में हादसों से मिलेगी राहत
/
HP-1
/
Feb 09 20224 years ago
विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बीलिंग में हाल ही में हुए हादसों के बाद सुरक्षित पैराग्लाइडिंग के लिए जल्द मोाबइल फोन ऐप लांच किया जाएगा जिसके माध्यम से ही पर्यटक पैराग्लाइडिंग का व्यवस्थित तरीके से आनंद उठा पाएंगे। ऐप के माध्यम से पैराग्लाइडर आपरेटर्स तथा पायलट का पंजीकरण जरूरी होगा इस के साथ ही पैराग्लाइडिंग के रेट भी निर्धारित किए जाएंगे ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।
Tags
