-
Advertisement
गठरियों में मिले शव मामले में नया खुलासा: खरड़ के एक निजी फ्लैट में की थी दोनों की हत्या
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू में एनएच किनारे गठरी में मिली दो महिलाओं की लाश मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इन महिलाओं की पंजाब के खरड़ के एक निजी फ्लैट हत्या (Murder) की गई थी। यह खुलासा पकड़े गए दो आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को शुक्रवार देर रात जितेंद्र सिंह (43) निवासी हाउस नंबर 3918 वार्ड सात खरड़, मोहाली व दिनेश कुमार (32) निवासी झझर, मंगूवाल, रोपड़ को गिरफ्तार किया था। यह दोनों पेशे से चालक हैं। आज यानी शनिवार को दोनो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट (Court) में पेश किया। जहां से दोनों को सात दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:गठरियों में मिली लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, चंडीगढ़ से दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों महिलाओं की हत्या खरड़ के एक निजी फ्लैट (Private Flat) में की गई थी। लेकिन यह हत्या कब और क्यों की गई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जल्द ही इस पर से पर्दा उठाएगी। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्या से जुड़े कई बड़े खुलासे होंगे। अभी तक की पूछताछ में खरड़ में ही हत्या को अंजाम देने की बात सामने आई है।
बता दें कि पंजाब के इन्हीं ट्रक चालकों ने दोनों महिलाओं की लाशों (Dead Body) को गठरियों में बांधा था और फिर कार से इन्हें दो फरवरी को हिमाचल के परवाणू में सड़क किनारे फैंका था। बता दें कि अगर महिलाओं की शिनाख्त में एक दिन की भी देरी हो जाती तो उनकी लाशों का अंतिम संस्कार लावारिस शवों के तौर पर करना पड़ता। पुलिस के सामने मरने वाली महिलाओं की शिनाख्त पहली चुनौती थी। वहीं, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने डबल मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसआईटी की पीठ थपथपाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…