-
Advertisement
हिमाचल: गठरियों में मिले शव मामले में खुलासा, पैसों का लेनदेन था हत्या का कारण
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला के परवाणू (Parwanoo) में गठरियों में मिली दो महिलाओं के शव मामले की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। एक महिला की हत्या (Murder) पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी, जबकि एक गुनाह को छिपाने के लिए दूसरी महिला की भी हत्या की गई थी। यह सब पंजाब के खरड़ में एक निजी फ्लैट में हुआ था। यह खुलासे पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किए हैं।आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनकी मृतक महिलाओं के साथ फोन पर बातचीत होती रहती थी।
यह भी पढ़ें:गठरियों में मिली लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, चंडीगढ़ से दो आरोपी गिरफ्तार
हत्या से एक दिन पहले चारों खरड़ स्थित फ्लैट में मौजूद थे। यहां पर एक महिला की पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हो गई और जब यह महिला चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने हत्या के इस गुनाह को छिपाने के लिए दुसरी महिला को भी मार डाला। किसी को इस वारदात का पता ना चले इसलिए दिनेश व जितेंद्र ने काफी चतुराई के साथ इन महिलाओं के शव हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू में कोटि के समीप फैंक दिए।
यह भी पढ़ें:गठरियों में मिले शव मामले में नया खुलासा: खरड़ के एक निजी फ्लैट में की थी दोनों की हत्या
बता दें कि तीन फरवरी को पुलिस ने कोटि के समीप गठरी में बंधे हुए दो महिलाओं के शव बरामद किए थे। जांच के बाद मृतक महिलाओं की पहचान ऊना की रहने वाली निशा व भटिंडा की रहने वाली गीता के रूप में हुई थी। शवों की पहचान होने के बाद कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया था। यह दोनों पेशे से चालक थे। खरड़ के रहने वाले जितेंद्र सिंह व मोहाली के दिनेश कुमार से पुलिस बीते एक सप्ताह से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। एसपी सोलन (SP Solan) वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कुछ अन्य सबूत इस मामले में हाथ लग सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page